आज नवजोत सिद्धू करेंगे मुलाकात CM भगवंत मान से , पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, पंजाब (आँचल) : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह रविवार को अपने ट्विटर पर शेयर की। सिद्धू ने ट्वीट में लिखा- पंजाब की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के मामलों पर चर्चा करने के लिए सोमवार शाम 5:15 बजे चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान से मुलाकात करूंगा । पंजाब का पुनरुत्थान एक ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है।

सिद्धू की मान से मुलाकात की बात सुनकर प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा पार्टी मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी को लिखे पत्र की बातें बिल्कुल सही साबित होने लगी हैं। आपको बता दे अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने चौधरी को पत्र लिखा था कि नवजोत सिद्धू पार्टी के समानांतर गतिविधियां चलाए रखना चाहते हैं। इस आधार पर हरीश चौधरी ने कांग्रेस हाईकमान को पत्र भेजकर सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए हाईकमान ने भी इस मामले को अनुशासन समिति कर दिया है, जिस पर जल्द फैसला लेने की उम्मीद है।

वही पंजाब आम आदमी पार्टी सिद्धू के इस नए पैंतरे को विभिन्न पहलुओं के आधार पर तौलने लगी है। पार्टी का मानना है कि सिद्धू के लिए आप के दरवाजे तो बंद हो चुके हैं, फिर भी सिद्धू मुख्यमंत्री से मुलाकात के सहारे खुद को पंजाब के हितों की चिंता करने वाले नेताओं में सबसे आगे दिखाई देना चाहते हैं। सिद्धू द्वारा इससे पहले सूबे में कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लिए जाने वाले फैसलों में हस्तक्षेप किसी से छिपा नहीं है। हालांकि तब सिद्धू के पास पार्टी प्रधान के रूप में काफी अधिकार थे,लेकिन कांग्रेस में उनकी स्थिति बदल चुकी है। कांग्रेस हाईकमान उन्हें लगातार अनदेखा कर रहा है, वहीं सूबे के कांग्रेसी नेता भी उनसे दूरी बनाते जा रहे हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

शादियों के सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की कीमत

Read Next

 पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने किया नष्ट, हेरोइन बरामद