पंजाब सरकार ने अधिकारियों को दिए आदेश, लोगों को आनलाइन सेवाओं के बारे में करें जागरूक; सरकारी दफ्तरों में भीड़ घटाएं

जालंधर, सोनालिका। सरकारी दफ्तरों में कोविड-19 महामारी के बढ़ते कहर के बीच आनलाइन सेवाओं संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने हिदायतें जारी कर दी हैं। जिसे लेकर सरकार की तरफ से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वे अपने-अपने दफ्तरों में मास्क लगाकर ही कार्य करें और बिना मतलब की भीड़ इकट्ठी करने से गुरेज करें। सभी सामाजिक दूरी को बनाए रखें और हाथों को निरंतर सैनिटाइज करते रहें।

सरकार की तरफ से सभी विभागों के मुखियों, डिविजनों के कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नर, रजिस्ट्रार आदि को हिदायतें दी हैं कि वे सरकारी सेवाएं लेने वाले लोगों को आनलाइन विधि अपनाने के लिए प्रेरित करें। विभागों के मुखी यह सुनिश्चित करेंगि के पब्लिक की सहुलियत के लिए सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्हें आनलाइन सुविधा मुहैया हो। क्योंकि दफ्तरों में लोगों की भीड़ जमा रहने से भी कोरोना का खतरा टल नहीं सकते। जब पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है तो लोगों को दफ्तर में आने के बजाए आनलाइन प्रक्रिया के जरिये स्कीमों का लाभ दिलाने के लिए सभी को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।

Vinkmag ad

Read Previous

कटहल के स्वास्थ्य लाभ : खूब खाइए कटहल, इम्युनिटी बढ़ाने में भी मिलती है मदद

Read Next

विधाक रमेश मिश्रा के आज के कार्यक्रम