पंजाब में तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से ऑक्सीजन के लिए फिर गुहार लगाई है। कैप्टन ने मदद के लिए केंद्र सरकार को दो दिन में दूसरी बार पत्र भेजकर अपनी मांग दोहराई है। वहीं कैप्टन ने अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर हो रही मारामारी को लेकर प्रमुख सचिव (उद्योग) को हर चार घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
राज्य में तेजी से घट रही ऑक्सीजन की सप्लाई पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोटे के वितरण में तत्काल वृद्धि करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को दो दिन के अंदर रविवार को दूसरी बार पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विनी महाजन को निर्देश दिए कि भारत सरकार के समक्ष जरूरी सप्लाई के लिए पैरवी की जाए और दिल्ली एवं अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की मांग उठाई जाए।
उन्होंने मुख्य सचिव को अमृतसर के लिए जरूरी सप्लाई भेजने के लिए कहा, जहां एक प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण बीते दिन कीमती जानें चली गईं। स्थिति की गंभीरता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने उद्योग के प्रमुख सचिव से राज्य में अस्पतालों की जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति की स्थिति संबंधी हर चार घंटे की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कोविड मामलों में निरंतर वृद्धि के कारण पंजाब का तरल ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाकर रोजाना का 250 एमटी तक करने की अपील की है और इस संबंध में उनको तुरंत निजी दखल देने की मांग की है।