अखंड समाचार, जालंधर (गोपाल महेंद्रू) : जालंधर में भू माफिया के बाद अब स्क्रैप माफियों का कब्जा शरेआम देखने को मिल रहा है जिसका ताजा उदाहरण पठानकोट चौक के पास स्क्रैप कारोबारी (Scrap Dealer) जिससे आने जाने वाले लोगों बहुत परेशान है आए दिन इस स्क्रैप कारोबारी द्वारा सड़क पर पड़े स्क्रैप के कारण लोगों सड़क हादसों का शिकार हो रहे है जिससे कई लोगो को मौत का सामना भी करना पड़ रहा है। सड़क पर स्क्रैप कारोबारी के कबाड़ और खटारा गाड़ियां हादसे का न्यौता देती नजर आ रही हैं, जिससे आए दिन यहां एक्सीडैंट हो रहे हैं। जालंधर के पठानकोट चौक के पास अमृतसर रोड पर स्थित बल्ले बल्ले फार्म के पास एक स्क्रैप कंपनी के कबाड़ से पूरा इलाका परेशान है। इलाके के लोग कई बार नगर निगम और पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं करते। इस स्क्रैप कंपनी का सारा कबाड़ और पुरानी और खटारा कारें सर्विस रोड पर खड़ी की जा रही है, जिससे लोगों को चलना दूभर हो गया है। इस रोड से गुजरने वाले राह गिरो ने बताया कि इस स्क्रैप कारोबारी पुरानी कारों की कटाई यही पर करता है। जिससे उसके पार्ट और तेल सड़क पर बिखरे रहते हैं। बिखरे तेल से फिसल कर लोग गिरते हैं, जिससे उनका काफी नुकसान हो जाता हैं। आसपास के इलाका निवासियों ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी के कारिंदे रोड पर ही सारा कबाड़ जमा करते हैं, जिससे यहां ट्रैफिक जाम रहता है। जब इस स्क्रैप कारोबारी को रोकने के लिए कोई भी जाता है ये पुलिस और कुछ इलाके के सायंभू नेताओं की धमकियां देता है इस नेता का हाथ है इस स्क्रैप कारोबारी पर जल्द नाम करेगे प्रकाशित।
क्या नगर निगम की तहबाजारी टीम से हैं सैटिंग
सयुक्त सूत्रों के अनुसार एवं इलाके के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई थी लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने ने कहा कि नगर निगम की तहबाजारी टीम से सैटिंग है, जिससे इसके कबाड़ नहीं उठाए जाते हैं ओर शरेआम ये कई सालो से नगर निगम के आखों में घुल झोका कर सड़क पर कबाड़ का कार्य कर रहा हैं।