अखंड समाचार, जालंधर (आंचल) : 9 मई दिन सोमवार को श्री सिद्ध भीठ माता बगलामुखी जयंती का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव को प्राचीन शिव मंदिर, दामोरिया पुल के पास, गुलमोहर, हिमाचल के गगरेट में मां बगलामुखी महोत्सव का आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी प्रसिद्ध शख्सियत और भगतजनों ने बढ़ चढ़कर कर हिसा लिया। रात 9 बजे तक हवन यज्ञ होगा। इस उपरांत आए हुए भक्तों और गणमान्य के लिए प्रसाद रूपी लंगर का भी आयोजन किया गया।
मां बगलामुखी जयंती मोहत्सव का किया गया विशेष आयोजन