अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा बनेंगे कॉफी विद करण -7 के खास मेहमान

अखंड समाचार, मुंबई (ब्यूरो) : अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों अक्सर अपनी प्यार भरी तस्वीरों और वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचाते रहते हैं। हालांकि कई बार दोनों अपने एज गैप की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। इन्हीं सब के बीच इस कपल के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही शुरू होने जा रहे करण जौहर के पॉपुलर टाॅक शो ‘कॉफी विद करण -7’ में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दिखने वाले हैं।

इंडिया टुडे डॉट इन’ की रिपोर्ट के अनुसार, टाॅक शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन में अभी तक 5-6 कपल्स को बतौर गेस्ट के रूप में शो के मेकर्स ने संपर्क किया है। इन गेस्ट कपल्स से अभी टाइमिंग और डेट को लेकर बातें चल रही हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल मलाइका-अर्जुन का भी नाम है, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल कर चुके मलाइका-अर्जुन को एक साथ इस शो में देखा जाएगा। हालांकि दोनों ने अभी इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया है।

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ‘कॉफी विद करण 7’ के साथ लौट रहे हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि करण के शो में कौन-कौन लोग शामिल होने वाले हैं लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पहले एपिसोड की शूटिंग आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ की जा रही है। ये दोनों सितारे जल्द ही करण की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देने वाले हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

भीषण गर्मी से PoK में आई बाढ़, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब के लोगों से किए वादों से पीछे नहीं हटेगी…