अखंड समाचार, पंजाब (आँचल) : CM भगवंत मान ने ड्रग्स के मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और डिप्टी कमिश्नरों से चंडीगढ़ में मीटिंग की। मीटिंग के बाद सीएम ने कहा कि अफसरों को साफ कह दिया गया है कि जहां निशा बिका, उस थाने का SHO और SSP जिम्मेदार होगा। इसके अलावा सभी एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को कहा गया है कि अगर स्पेशल टास्क फोर्स कोई नशा पकड़े या कहीं से शिकायत मिले तो तुरंत पर्चा दर्ज किया जाए। पुलिस उसकी सप्लाई तक पहुंचने की कोशिश करे। उन्होंने कहा कि अफसरों को पंजाब में ड्रग्स समस्या खत्म करने के लिए रोडमैप बनाने की सख्त हिदायतें दी हैं।
मान का कहना है कि जो नशा करते हैं, वह नशा तस्कर नहीं मरीज हैं और उनको हम अस्पताल ले कर जाएंगे। इसके लिए 208 ओट क्लीनिक को बढ़ाकर एक हजार करेंगे। मान ने कहा कि सरकार सच्चे दिल और गंभीरता से ड्रग्स को खत्म करने पर लगी है। नशा छोड़ने वालों की मेडिकल मदद के अलावा काउंसलिंग और रोजगार दिलाया जाएगा। सरकार उनको ट्रेकिंग भी करेगी, ताकि वह दोबारा नशा न करें।
पंजाब में ड्रग्स माफिया बहुत बड़ा मुद्दा है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे मुद्दा बनाकर सत्ता प्राप्त की। हालांकि वह माफिया को पूरी तरह खत्म नहीं कर सके। अब इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया। हालांकि उनकी सरकार के करीब सवा महीने में ही कई लोगों की नशे से मौत हो गई। जिसके बाद सीएम भगवंत मान नशा खत्म करने के लिए एक्टिव हुए हैं और कहा कि नशा को ख़तम कर दिया जायगा।