24 घंटे में कोरोना के 2858 नए केस सामने आए

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 2858 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3355 लोगों ने संक्रमण को मात दी है और 11 की मौत हुई है।

कल तक देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 18,604 थी। यानी कल के मुकाबले आज सक्रिय मामलों में 508 की गिरावट आई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 4,31,19,112 मामले दर्ज हो चुके हैं, वहीं 5,24,201 मौतें हुई हैं। देश में अब तक कुल 4,25,76,815 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59% है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,91,15,90,37 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोविड वैक्सीन की 15,04,734 डोज लगाई गई है। गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी यह संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई थी। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों और सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। अप्रैल के आखिरी और मई के पहले सप्ताह तक देश में रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के 3000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई थी।

Vinkmag ad

Read Previous

सोहेल खान, 24 साल बाद अपनी पत्नी सीमा खान से लेंगे तलाक

Read Next

जेलों में वीआईपी कल्चर खत्म कर रिफॉर्मेटरी बनेंगे