जेष्ठ रविवार के दिन सोडल मंदिर तलाब कार सेवा कमेटी की ओर से किया गया हवन यज्ञ का अयोजन

 

अखंड समाचार, जालंधर (मनमीत कौर) : आज श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तलाब कार सेवा कमेटी रजिस्टर्ड की ओर से सोडल मंदिर प्रांगण में जयेष्ठ रविवार के पावन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सोनी क्लॉथ हाउस के मालिक श्री दीपक सोनी ने पधार कर हवन यज्ञ में अपने कर कमलों से अहुतियां डाली । पंडित कमलेश शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधि विधान के साथ आए हुए जजमान से हवन यज्ञ करवाया ।

सोडल मंदिर कारसेवा कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को फूल मालाएं पहनाकर बाबाजी का सरोपा भेंट कर तथा बाबाजी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रधान यशपाल ठाकुर ने हवन के माध्यम से कहा कि हमें यह विचारना है कि जिस धर्म को मांनते हैं बह केवल बाहर की सजावट, बाहर की बनावटी पदार्थों तक सीमित तो नहीं , वास्तव में धर्म तो एक ही है वह है मानव धर्म ,मानव को मानव से प्यार करना चाहिए और एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए ।

हमारे शास्त्रों के मुताबिक हवन यज्ञ करने से आत्मा की शुद्धि होती है और वातावरण भी शुद्ध होता है। इस अवसर पर सोडल मंदिर कारसेवा कमेटी की महिला संकीर्तन मंडली ने बाबाजी का गुणगान किया गया। लंगर समिति के प्रधान व भाजपा नेता ओमप्रकाश सप्पल ने आए हुए भक्तों का धन्यवाद किया । बाद में फलों हलवा और रुमाली रोटी तथा दाल का लंगर लगाया गया ।

लंगर समिति के चेयरमैन अश्वनी शारदा ने लंगर को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

इस अवसर पर प्रधान यशपाल ठाकुर, चेयरमैन चमन लाल शर्मा, महासचिव रवि मरवाहा , कैशियर महिंद्र प्रभाकर ,लंगर समिति के प्रधान ओमप्रकाश सप्पल, लंगर समिति के चेयरमैन अश्विनी शारदा, सुरेंद्र शर्मा लब्बी ,संजीव कुमार, रजिंदर मल्होत्रा , किशन लाल अरोड़ा, सुरेश ठाकुर, विजय सैनी, बिकास सौन्धी, जयपाल ठाकुर ,श्रीराम जग्गी, राजेंद्र कंबोज, दर्शना शर्मा, नीलम मरवाहा, रमेश खजुरिया, कैलाशो देवी व अन्य मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब सरकार ने वन विभाग में बनाई नौकरियां, पढ़ें पूरी खबर

Read Next

सोढल रोड स्थित शर्मा बेकरी के मालिक को गन प्वाइंट दिखाकर दिन दिहाड़े की लूट।