VIP हुई आम आदमी पार्टी, आम जनता की कहा सुनेगी : गुरदीप कौर
मुख्यमंत्री मान के लोगो को न मिलने पर हुआ हंगामा
अखंड समाचार (रिपोर्ट : करन सेठी) : चंडीगढ़ पंजाब भवन में CM मान को अलग अलग जगहों जैसे अमृतसर, जगराहो, बठिंडा, संगरूर, लुधियाना और पटियाला से लोग मिलने आए। जिस में 1984 वेलफ़ेयर सोसाइटी पंजाब की प्रधान बीबी गुरदीप कौर स्त्री विंग की तरफ से मांग पत्र देने आए परंतु किसी को भी अंदर जाने नही दिया जा रहा है। आपको बता दे कि CM मान ने ट्वीट किया “आज 11 बजे पंजाब भवन चंडीगढ़ में…” लोग मिलनी ” तहत पंजाब के लोगो के साथ सीधा राब्ता होगा और मामले की सुनवाई की जायगी … वर्तमान में लोग मिलनी के प्रोग्राम जारी रहेंगे.. लेकिन जब लोग मिलने आए तो उनको अंदर नही जाने दिया।
मुख्यमंत्री से मिलने आए लोगों को कहा गया कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है। लोगों ने आरोप लगाए कि लिस्ट कहां बनी किसने बनाई कुछ पता नहीं। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रोजगार की मांग कर रहे अलग-अलग कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न जिलों की गांवों के पंचायत सदस्यों के अलावा पारिवारिक, विभागीय समस्याओं से ग्रस्त लोग पहुंचे थे। CM मान खुद वहा मौजूद नही थे।
इतनी कड़ी गर्मी में लोग बाहर खड़े थे और किसी भी चीज का कोई प्रबंध नही किया। लोगो के लिए ना कोई बैठने का प्रबंध और न ही कोई पानी का प्रबंध था। लोगो को काफ़ी परेशानी आ रही थी जिस वजह से लोगो मे काफी रोष है।
आम जनता का कहना है कि सरकार ने जमीन छीन हमें बेरोजगार कर दिया। हमें तो इस जनता दरबार का पता भी नहीं था। सुबह फेसबुक पर मैसेज देखा और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए निकल पड़े, लेकिन यहां हमें मिलने नहीं दिया जा रहा। यह कैसा जनता दरबार है।
आम आदमी पार्टी के सभी वादें अब झूठे साबित हो रहे हैं। लोगो का कहना हैं कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर भारी गलती की है। CM मान अब लोगो की परेशानियों को अनसुना कर रहे। सभी सुबह 10 बजे से उनका इंतजार कर रहे। 4 घंटे होने के बाद भी CM मान का कोई अता पता नहीं। जिस वजह से CM मान के खिलाफ लोग भड़के नज़र आए।