हनुमान चालीसा जलाने के बाद अब गुटका साहिब की बेअदबी

अखंड समाचार, बठिंडा : पंजाब में लगातार बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं माहौल बिगड़ रहा है। बीते दिन पटियाला में गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना के पश्चात बठिंडा बीते 24 घंटे के दौरान ही दो घटने हुई हैं। बीती रात हनुमान चालीसा को जलाने की घटना के पश्चात आज सुबह बठिंडा का मुल्तानिया रोड़ पर गुटका साहिब को बेअदबी की गई हैं।
वहा के डीडी मितल टावर में अंग बिखरे मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्यादापूर्वक अंग इकट्ठे किए। यह पिछले 24 घंटों में तीसरी घटना है को सामने आई है।

सोमवार देर शाम किले के पास कुछ शरारती तत्वों ने हनुमान चालीसा के पन्ने जलाकर फेंक दिए थे। वहीं अगले दिन गुटका साहिब के पन्ने फटे हुए मिले।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई। फॉरेंसिक लैब के फिंगर एक्सपर्ट्स की टीम को जले हुए पन्ने जांच के लिए दिए गए।


हिंदू जत्थेबंदी के नेता सुखपाल सरा और संदीप अग्रवाल ने बताया कि देर शाम को उन्हें हनुमान चालीसा के पन्ने जलाकर फेंके की सूचना मिली।
जिसके पश्चात घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिनका कहना है की शहर का माहौल खराब करने के मकसद से यह साजिश रची जा रही है।
मामले की जांच चल रही है छानबीन पूरी होने के बाद आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Vinkmag ad

Read Previous

स्वर्गीय मीनू गुप्ता जी की रस्म किरया कल

Read Next

कांग्रेस में नेताओं के लिए अब नहीं होगी रिटायरमेंट उम्र, पढ़े पूरी ख़बर