कांग्रेस भवन में श्री राजीव गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

अखंड समाचार, जालंधर (आँचल) : आज जालंधर के कांग्रेस भवन में श्री राजीव गांधी को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी और उनकी फोटो पर फूल अर्पित किया। DCC अर्बन प्रेसिडेंट बलराज ठाकुर जी ने श्री राजीव गांधी जी की फ़ोटो पर फूल अर्पित किया और राजीव गांधी जी के बारे में आपने विचारों को सांझा किया।

राम निवास कूकना द्वारा बैठक का संचालन किया गया। जिसमें डॉ सुखविंदर सिंह, कैंट ब्लॉक के विनय महाजन, जालंधर पश्चिम की संगीता धीर, जालंधर उत्तर की डिंपल राणा , लीना टापरिया और हरप्रीत कौर गिल, निकिता रयात, पूर्व विधायक बैठक में राजिंदर बेरी, सुशील रिंक के कार्यकारी अध्यक्ष हरजिंदर लाडा आदि मौजूद थे।इसके अलावा वह प्रखंड अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की सूची पर चर्चा हुई।

 

श्री राजीव गांधी जी को भारत में आईटी क्रांति, पंचायती राज आदि में उनके योगदान के लिए याद किया गया। शमशेर खेड़ा, वरिंदर सैनी, अश्विनी शर्मा, गुरपीत सिद्धू, बिशम्बर भगत, यशपाल सफारी, मीनू मागो, पल्लवी आदि उपस्थित थे। सभी ने वहाँ आकर श्री राजीव गांधी जी को फूल अर्पित किए।

Vinkmag ad

Read Previous

KMV कॉलेज ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

Read Next

श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ ने करवाया श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड़ में श्री बाला जी की भव्य चौन्की का आयोजन