“पौधारोपण के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाया गया।”
अखंड समाचार, जालंधर (आदित्या) : डीएवी कॉलेज के एनएसएस विभाग, रेड रिबन क्लब और पर्यावरण जागरूकता समिति ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री रंजीत सिंह के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने कहा कि ऋतुओं के परिवर्तन से हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। बारिश हमें चिलचिलाती धूप से राहत तो देती ही है साथ ही चारों तरफ सकारात्मकता भी फैलाती है। प्रो. उप्पल ने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
एनएसएस व रेड रिबन क्लब के समन्वयक प्रो. मिडडा ने कहा कि प्रत्येक नेक कार्य वृक्षारोपण से शुरू होना चाहिए। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्षों के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ग्रीष्मकाल व शीतकाल की गर्मी सर्दी सहन करने के बाद भी पेड़ों पर हमेशा पत्ते खिल आते हैं। इसी तरह हमें अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त तरीके से परीक्षा देने की सलाह दी।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. दीपक कुंवर, वाइस प्रिंसिपल अर्चना ओबेरॉय, पर्यावरण जागरूकता समिति के संयोजक डॉ विनोद बिश्नोई, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुरजीत कौर, प्रो ईशा सहगल और एनएसएस स्वयंसेवक आकाश और अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।