जालंधर रामा मंडी पुलिस द्वारा लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अखंड समाचार, जालंधर (आदित्या) : जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर आईपीएस, डेप्युटी कमिश्नर जोन 1 जालंधर सुहेल मीर आईपीएस और एसीपी सेंट्रल साहिब निर्मल सिंह पीपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चोरी डकैती के मामलों को नथ डालने की मुहीम के अंतर्गत 05-04-2022 को लूट का मामला सामने आया था। जिसमें जालंधर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल रही है।

मामले बता दे की अनिता मदान पुत्री चंदर प्रकाश वासी 54 लिंक रोड दवाई लेने जा रही थी तभी उनका पर्स एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक द्वारा छीन लिया गया। जिसमें कीमती चीजें जैसे की मोबाइल फोन मार्का वन प्लस 6t, r/c, d/l, आधार कार्ड आदि था। अनिता द्वारा रामा मंडी पुलिस को इसकी जानकारी देकर कंप्लेंट दर्ज करवाई गई थी। 27-05-2022 को इंस्पेक्टर नवदीप सिंह, मुख्य अफसर थाना रामा मंडी जालंधर के एएसआई चांद सिंह, एएसआई गौरी शंकर और पुलिस पार्टी द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की पहचान सोनू नाम से की जा रही है जो नौगजा थाना करतारपुर जालंधर का रहने वाला है। दूसरे आरोपी का पहचान जसपाल जो दलोकी दूहरे थाना आदमपुर जालंधर का निवासी है। दोनो आरोपियों को जालंधर की काली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। और साथ ही मोटरसाइकिल मार्का होंडा शाइन (बिना नंबर प्लेट), चोरी किए हुए 20,000 रुपए, वन प्लस 6t और नोकिया c20 मोबाइल फोन बरामद हुए है। इन आरोपियों का तीसरा साथी भी है जो जुविनाइल है। इन तीनों द्वारा बहुत चोरी की वारदातें को अंजाम दिया गया है।

इसी संबंध में 07-04-2020 को भी दोआबा चौक डिविजन नंबर 8 जालंधर एक्टिवा स्वर बुजुर्ग औरत से 5 लाख की लूट की गई थी जिसका मुकदमा डिविजन नंबर 8 में दर्ज है और इसी दौरान इन आरोपियों से 30000 भारती करेंसी नोट भी बरामद किए गए। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और आगे की पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है।

Vinkmag ad

Read Previous

डीएवी कॉलेज जालंधर के प्रो. सतपाल सिंह सेवानिवृत्त हुए

Read Next

डिप्टी कमिश्नर द्वारा पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन एक्ट के तहत 99 कॉलोनाइजरों के खिलाफ लीफलेट दाखिल करने का आदेश दिया