तहसीलों में रजिस्ट्रियां और कामकाज रहेगा ठप, जाने क्या है वजह 

अखंड समाचार, पंजाब (ब्यूरो) : पंजाब में तीन राजस्व अधिकारियों को सस्पैंड किया गया। जिस वजह से उस विरोध में पंजाब रेवेन्यू आफिसर्ज एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते 6 जून तक राज्य भर के सभी रेवेन्यू अफसर सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे। इससे तहसीलों में सभी कामकाज बन्द रहेगा।

पंजाब रेवेन्यू आफिसर्ज एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह धाम व उपप्रधान मनिदर सिंह सिद्धू पदाधिकारी एवं जालंधर-1 के सब रजिस्ट्रार मनिदर सिंह सिद्धू ने बताया कि होशियारपुर में सब रजिस्ट्रार हरमिदर सिंह, लुधियाना से जीवन गर्ग तथा हरमिदर सिंह सिद्धू को अवैध कालोनी में रजिस्ट्री करने करने के मामले में बेवजह सस्पेंड करने के मामले को लेकर रोष व्यक्त किया है।

आपको बता दे कि विभाग के मंत्री तथा कमिश्नर के समक्ष मामला रखा गया है, परंतु कोई नतीजा सामने नहीं आया। इसके बाद एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसला किया है।

राज्य भर के रेवेन्यू अफसर एक से 6 जून तक सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे। इससे लोगों का कामकाज प्रभावित होगा जिसके लिए एसोसिएशन ने खेद व्यक्त किया है।

Vinkmag ad

Read Previous

एक बार फिर 96 अधिकारियों के किए तबादले

Read Next

अफसर मिले गैरहाजिर, जब PWD मंत्री ने मारा छापा, पढ़े पूरी ख़बर