समाज सेवक अभिषेक बक्शी कर रहे समाज सेवा की मशाल बुलंद
अखंड समाचार, जालंधर (आदित्या) : डॉ मनीष अग्रवाल को कोर्ट से जबरदस्त झटका लगा है हम इसे झटका नहीं महा झटका कहेंगे अग्रवाल हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने कोर्ट में स्टे अप्लाई किया था कि उनका हॉस्पिटल सील ना किया जाए उनका यह हॉस्पिटल रिहायशी इलाके में बना है।
आज कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी देखते हैं कि नगर निगम अब कितनी जल्दी हॉस्पिटल को सील करता है जेपी नगर सरकार द्वारा काटी गई रिहाएशि कॉलोनी है नगर निगम इन्हें दो बार सील करने के लिए नोटिस दे चुका है।
इस मौके पर समाजसेवी अभिषेक बख्शी ने यह कहा कि एक दिन सच की जीत होंगी और वह समय आ चुका है अब अगर नगर निगम ने 2 दिन मे कार्रवाई नहीं की तो सारा नगर निगम और मेन रोड को जाम किया जायेगा और सारे जालंधर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होंगे।