पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़ में हुआ बड़ा घोटाला, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, पंजाब (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दोआबा क्षेत्र की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़ (पी.आई.एम.एस) में करदाताओं के पैसों का नुकसान करने के साथ-साथ उन्होंने अन्य ख़ामियों का पता लगाने के लिए गहराई से जाँच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यहाँ अपने सरकारी आवास में पी.आई.एम.एस. सोसायटी की 37वीं गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षता की, अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस प्रमुख संस्था में वित्तीय संकट एक गंभीर चिंता का विषय है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकती और राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को खतरे में डालने की इस साजि़श को चलने नहीं दे सकती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि पिछले छह सालों में गवर्निंग बॉडी की एक भी बैठक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कई खामियाँ गंभीर घोटालों की ओर इशारा करती हैं। मान का कहना है कि इन ख़ामियों और गबन के लिए जि़म्मेदार व्यक्तियों को बख़्शा नहीं जाएगा और सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Vinkmag ad

Read Previous

के.एम.वी. की छात्राओं ने टॉयकाथोन-2022 में अपनी इनोवेटिव सोच का किया शानदार प्रदर्शन

Read Next

तरनतारन जिले के कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन