जालंधर के शंकर मंदिर मोहल्ला पंज पीर से चोरी का मामला सामने आया ,पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, जालंधर (आदित्या) : गुरशरण सिंह संधू IPS पुलिस आयुक्त जालंधर एवं सुहेल मीर (पीएस) एडीपी-1 साहिब जालंधर एवं बलकार सिंह एसीपी नार्थ साहिब जालंधर, आई. मनजिंदर सिंह नंबर 639 जालंधर के निर्देशानुसार, जिस पर आरोप लगाया गया था। शंकर मंदिर मोहल्ला पंज पीर जालंधर से चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें 1 चेन सोने में चांदी के 60 टुकड़े और 1.34 एमई वजन के स्टार सोने के 3 टुकड़े और 1,470 एमएल सोना और चांदी बरामद हुई है।

मामला बता दें कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर लड्डू गोपाल जी की मूर्ती दो नाग देवता और लड्डू गोपाल के आभूषण, तांबे के बर्तन मंदिर का दीपक और मंदिर के अंदर से नाग चुरा लिया था, जिससे मामला थाना डिवीजन नंबर 03 जालंधर में दर्ज किया गया था। जांच के दौरान मकान नंबर 690, संतोषी नगर, जालंधर निवासी राम मिलन के रोमन पुत्र को दामोरिया पुल के पास बसेरा जालंधर से गिरफ्तार कर लिया गया। 1,540 मिलीग्राम वजन का सोना और 1,470 मिलीग्राम वजन का 1 चेन सोना जप्त किया गया । साथ ही एक सोने की डली भी बरामद की गई है।आरोपियों से और भी गहराई से पूछताछ की जा रही है।

Vinkmag ad

Read Previous

राणा गुरजीत के आदेश पर सिद्धू मूसेवाला के सम्मान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

Read Next

सिविल अस्पताल में युवक ने पत्नी को जान से मारा, 4 दिन पहले एक बेटे को दिया था जन्म