कपूरथला : SSK फैक्ट्री के पास कुछ घरों में बिक रहा है चिट्टा

अखंड समाचार, कपूरथला (साहिल गुप्ता) : पंजाब सरकार ने चिट्टा पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह प्रतिशोध थमने का नाम नहीं ले रही है। जिस कारण युवाओं की जिंदगी खत्म हो गई है। एक ऐसा ही मामला कपूरथला से सामने आया है जहा SSK फैक्ट्री के पास कुछ घरों में चिट्टा बेचा जाता है । वहां रहने वाले कुछ नेक लोग जो मेहनत से जीवन यापन करते है वह इन चिट्टा विक्रेताओं के खिलाफ विरोध कर रहे है और वही इन चिट्टा विक्रेताओं ने उन्हीं लोगों पर जानलेवा हमला किया।

जानकारी मिली है कि कपूरथला सिविल अस्पताल मे भर्ती पवन कुमार और उसकी बहन नसीब ने बताया कि वे एसएसके फैक्ट्री के पिछले हिस्से में रहते हैं और कुछ ग्रामीण गांव में चिट्टा बेचकर गंदगी फैला रहे हैं और गांव के युवाओं को बिगाड़ रहे हैं। तो उन्होंने इन विक्रेताओं का जब विरोध किया तो विक्रेताओं ने पवन कुमार और उनकी बहन नसीब पर उल्टा हमला किया। जब वे गंभीर रूप से घायल हो गए तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया।

https://fb.watch/dw6UhA1iIl/
हालांकि सिटी थाने की पुलिस अभी तक पीड़िता का बयान लेने नहीं पहुंची है। पीड़िता की मांग है कि इन गलत लोगो को सख्त सज़ा दी जाए और गांव में से नशा बन्द किया जाए।

Vinkmag ad

Read Previous

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम प्रार्थना आज, युवाओं से खास अपील

Read Next

जालंधर के मशहूर ज्वैलर और भाजपा नेता ललित चढ्ढा का गंगासागर में डूबने से हुआ निधन