करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर सहायक संजीव कालिया पर दर्ज हो सकती है FIR, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, जालंधर (आँचल) : इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में फाइलों के गायब होने के मामले में अब अधिकारिक तौर पर करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर सहायक संजीव कालिया का नाम भी जुड़ गया है। इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग ने आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के चेयरमैन डीसी घनश्याम थोरी को लेटर लिखकर संजीव कालिया की रिपोर्ट मांगी है।

स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि इंप्रूवमेंट टेस्टिंग जालंधर के लिए सहायक अजय मल्होत्रा ने पत्र लिखकर करतारपुर के संजीव कालिया पर फाइलों के हेराफेरी कराने का आरोप लगाया है स्थानीय निकाय विभाग में संजीव कालिया के जालंधर दफ्तर में आने के कारण की रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चल रहे अजय मल्होत्रा ने एडीसी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।

अजय मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि उनको दर है कि संजीव कालिया दफ्तर में सरकारी फाइल के साथ गड़बड़ कर रहे है। इसलिए संजीव कालिया को दफ्तर में प्रवेश न करने दे। मल्होत्रा ने कहा है कि जिस समय ईओ परमिंदर सिंह गिल जालंधर में बतौर ईओ ज्वाइन किया, उस समय से संजीव कालिया के जालंधर दफ्तर में गतिविधियां बढ़ गई। दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सबूत के तौर पर देखी जा सकती है।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर के मशहूर ज्वैलर और भाजपा नेता ललित चढ्ढा का गंगासागर में डूबने से हुआ निधन

Read Next

HMV के छात्रों के लिए मनाली की स्टडी ट्रिप का आयोजन