HMV में M.Sc. maths के छात्रों को मिला विश्वविद्यालय पद

अखंड समाचार, जालंधर : एमएससी के छात्र हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के गणित ने विश्वविद्यालय के पदों को प्राप्त कर विभाग का नाम रौशन किया। एमएससी में सेम III, किमी. नम्रता ने पहला स्थान हासिल किया, किमी। चंदन को दूसरा स्थान, किमी. प्रेरणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और किमी. हिमानी ने पांचवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विद्यार्थियों और विभागाध्यक्ष श्रीमती गगनदीप को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. दीपाली, डॉ. गौरव वर्मा और सुश्री चरणजीत भी मौजूद थीं।

Vinkmag ad

Read Previous

अब किसान 4750 रुपए की जगह मात्र 2500 रुपए देकर बढ़ा सकते हैं हॉर्स पावर : मलविंदर सिंह कंग

Read Next

बरनाला : नशे की हालत में पुलिस मुलाजिम ने किया मोटरसाइकिल सवारों को जख्मी