बाबा नींबू शाह जी सरकार का वार्षिक मेला कल से शुरू

अखंड समाचार जालंधर (आदित्या/ नंदिनी) : बाबा नींबू शाह जी सरकार संतोख पुरा का वार्षिक मेला 20 एवं 21 जून को बड़ी धूमधाम से संतोख पुरा में मनाया जा रहा है इस मेले की जानकारी देते हुए आयोजक एवम श्री गुरु रविदास समाज सुधार सभा संतोख पुरा के प्रधान हंसराज राणा कहा कि 20 जून दिन सोमवार को प्रसिद्ध कवाल सोनू प्रवेज कव्वाल (मलेलकोटला वाले) एवम 21 जून दिन मंगलवार को प्रसिद्ध गायक कुलदीप मानक के दोहता हसन मानक विशेष रूप से उपस्थित हो कर हाजरी लगवाएगे और बाबा जी का आशीर्वाद लेगे। मेले में प्रसाद रूपी भंडारा हर टाइम चलता रहेगा अप सब बाबा जी के भक्त समय पर परिवार सहित पहुंच कर बाबा जी का आशीर्वाद ले जानकारी देते समय हरबंस बाली भी मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

Breaking News : 20 जून, सोमवार को भारत बंद के आसार! ADGP ने लॉ एंड आर्डर का पालन करते हुए पंजाब में किया हाई अलर्ट जारी, स्थिति के अनुसार कार्रवाई के आदेश

Read Next

पंजाब में 102 नए मरीज मिले, एक की मौत