संगरूर उपचुनाव : सीएम मान की अपील- बच्चों के बेहतर भविष्य और विकास के लिए करें वोट

अखंड समाचार, चंडीगढ़ (ब्यूरो) : संगरूर लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहे हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी और अकाली दल (अमृतसर) लड़ रहे हैं। उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्षेत्र के लोगों से अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ”आज संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. संगरूर के क्रांतिकारियों से मेरी अपील है कि इस उपचुनाव में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए मतदान अवश्य करें।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर के गोपाल नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

तरनतारन में नाके पर तैनात एएसआइ की गोली लगने से मौत, राइफल साफ करते हुआ हादसा