पंजाब : मोगा जिले के गांव में सरपंच के घर हुई गोलियों की बौछार, बना दहशत का माहौल

अखंड समाचार, मोगा (ब्यूरो) : मोगा जिले के डाला गांव में सुबह करीब 7.45 बजे दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पंचायत सचिव सुखबीर सिंह के घर पर हमला किया । जिसके बाद गोलियों की बौछार अज्ञात लोगों ने करीब चार राउंड फायरिंग की। पीड़ित ने बताया कि उसे अप्रैल से अज्ञात नंबरों से धमकियां मिल रही थीं और उससे फिरौती की मांग की जा रही थी। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन दहशत का माहौल बना हुआ है।

पंचायत सचिव सुखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से उनसे वॉट्सएप कॉल के जरिए फिरौती की मांग की जा रही थी जिसके कारण सुखबीर सिंह ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया था। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों ने जब फिरौती की मांग की तो उन्होंने उसके खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। डी.एस.पी. धर्मकोट मंजीत सिंह ढेसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Vinkmag ad

Read Previous

शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह की प्रतिमा की सफाई कर केएमवी के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

Read Next

Punjab Budget Session: रेत माइनिंग को लेकर आमने-सामने हुए हरजोत बैंस और कांग्रेसी विधायक सुख सरकारिया, पढ़े पूरी ख़बर