संगरूर उपचुनाव परिणाम: सिमरनजीत मान फिर 1,16,009 वोटों से आगे, दिलचस्प मुकाबला

अखंड समाचार, संगरूर(ब्यूरो) : संगरूर उपचुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं।सिमनजीत मान और गुरमेल सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। कभी-कभी कोई लीड लेते नजर आ जाता है। एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने आम आदमी पार्टी को हराकर बढ़त बना ली है। 18वें राउंड के नतीजों में सिमनरजीत एक बार फिर आगे आ गई हैं।

18वें दौर में सिमरनजीत मान को 1,16,009 वोट मिले, जबकि आप के गुरमेल सिंह 1,13767 वोटों से पीछे रह गए. दलवीर गोल्डी को 36,624 वोट, बीजेपी के ढिल्लों को 27,891 वोट और कमलदीप राजोआना को 20,946 वोट मिले।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह ने 16वें राउंड में सिमनजीत मान को मात दी थी। इस मुश्किल मुकाबले में आखिर तक कौन जीतेगा यह कहना बहुत मुश्किल है। लेकिन एक बात साफ है कि जो जीतेगा, वह कम अंतर से जीतेगा।

संगरूर सीट पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का गढ़ रहा है। उन्होंने लगातार दो बार रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीता। वहीं संगरूर चुनाव नतीजों को लेकर पंजाब में 100 दिन पुरानी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की साख दांव पर लगी है।

Vinkmag ad

Read Previous

शिव शक्ति नौजवान सभा की और से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

Read Next

श्री अमरनाथ बर्फानी जी की सेवा के लिए 2 राशन ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ राम भवन धर्मशाला से रवाना