बदमाशों ने किया लग्ज़री कारों का बड़ा नुकसान, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, जालंधर (ब्यूरो) : जालंधर में शरारती तत्वों के हौसले बुलंद है। संतोखपुरा में मंगलवार की रात को सरेआम सड़कों पर घूमने वाले बदमाशों ने लगज़री कारों के शीशे तोड़ दिए।
आपको बता दें की बीते एक साल से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। शरारती तत्वों द्वारा रात को अकसर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े जाते हैं। कई बार सीसीटीवी कैमरों में भी शीशे तोड़ने वाले कैद हो चुके हैं। संतोखपुरा में बीती रात शरारती तत्वों ने आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। एक महीने में यह दूसरी बार यह वारदात हुई है। इसको लेकर गाड़ी के मालिकों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई है। पहले भी शरारती तत्वों द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे ।इसकी वजह से शरारती तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीते 3 महीनों में कारों के शीशे तोड़ने की यह चौथी घटना है।

Vinkmag ad

Read Previous

सिमरनजीत सिंह मान की सेहत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

HMV ने इंडिया टुडे रैंकिंग में अपनी शानदार उपलब्धि का जश्न मनाया