गृह मंत्रालय ने NIA को दिए जांच के आदेश, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार (ब्यूरो) : गृह मंत्रालय अमित शाह ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को उदयपुर में दर्जी कन्हैया की हत्या की घटना की जांच अपने हाथ में लेने और साथ ही मामले में किसी भी संगठन तथा अंतर्राष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘गृह मंत्रालय ने NIA को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है।

प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी संगठन और अंतर्राष्ट्रीय संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी।” आपको बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने तेज धार वाले हथियार से दर्जी की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे ‘‘इस्लाम के अपमान” का बदला ले रहे हैं। 

Vinkmag ad

Read Previous

HMV ने इंडिया टुडे रैंकिंग में अपनी शानदार उपलब्धि का जश्न मनाया

Read Next

तलाशी अभियान के दौरान कैदियों से मोबाइल, नशीले पदार्थ बरामद, पढ़े पूरी ख़बर