जेल में बंद Gangsters का बड़ा कारनामा सामने आया, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, बठिंडा (ब्यूरो) : जेल में बंद गैंगस्टरों के हौसले इस हद तक बढ़ चुके हैं कि अब जेलों की सुरक्षा के लिए रखे गए गार्ड पर भी हाथ डालने से गुरेज नहीं कर रहे। ताजा मामला बठिंडा की केंद्रीय जेल का सामने आया है, जहां जेल में बंद 2 गैंगस्टरों ने जेल वार्डन पर हमला करके उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं गैंगस्टरों ने जेल अधिकारी से धक्का-मुक्की भी की।

इन दोनों गैंगस्टरों के नाम गुरदीप सिंह और राजवीर सिंह हैं। अभी 2 दिन पहले ही गैंगस्टर राजवीर से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा ब्लॉक से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए दोनों गैंगस्टरों द्वारा जेल में मौजूद अधिकारियों से भी धक्का-मुक्की की गई और धमकियां भी दी गई। इस घटना के बाद कैंट पुलिस थाने में दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Vinkmag ad

Read Previous

दिल्ली एयरपोर्ट पर अब होगी यात्रियों की कड़ी जांच, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

यूएन के समर्थन में आए पत्रकार जुबैर, कहा-स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए