सरकार की इस पॉलिसी से शराब माफिया चिंता में…

अब पुलिस वालो की जेब भी नहीं होगी गरम

अखंड समाचार, जालंधर (मनमीत कौर) : शराब को लेकर पंजाब सरकार की नई पॉलिसी 1 जुलाई को अभी आनी है। लेकिन ठेको पर शराब सस्ती कर शराब का नाजायज काम करने वालो की नींद उड़ा दी है। जहा रॉयल स्टैग से लेकर महंगी से महंगी शराब का नाजायज काम करने वालो से कम रेट मे लेने की बजाये ठेको सी कम रेट मे खरीद रहे है। शराब पीने के शौकीनों के चेहरे खिले, वही दूसरी और सरकार की इस पॉलिसी से शराब माफिया चिंता में डूब गया है। जो शराब की बोतल ठेके से 750 रुपए में मिलती थी, वही शराब की बोलत अब ठेके में 400 रुपए में मिल रही है।

जालंधर मे कई गली मोहल्लो मे अवैध शराब माफिया का नैटवर्क फैला हुआ है । जिसके चलते शराब माफिया लोगो को सस्ती शराब बेचकर भी मोटी कमाई कर सरकार को लाखो का चूना लगा रहे है। बात यही नहीं रुकती अब जो शराब माफिया पुलिस के शह पर हफ्ता भर शराब बेच रहा था अब तो पुलिस वालो को हफ्ता कैसे देगा । शराब सस्ती होने के कारण ठेकों के बाहर शराब खरीदने वालों की भीड़ दिखाई दी। कई शराब के शौकीनों ने तो अपना महीने भर का स्टॉक जमा कर लिया है।

Vinkmag ad

Read Previous

डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, स्टोन ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन, मरीज की मौत

Read Next

47वीं जीएसटी परिषद की बैठक हुई समाप्त, यह चीज़ें हुई महंगी..