कपूरथला : सनातन धर्म,गौ रक्षा एवं गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलवाने के लिए तपस्या अनुष्ठान हवन यज्ञ

अखंड समाचार, कपूरथला (साहिल गुप्ता) : सनातन धर्म में धर्म परिवर्तन हिन्दू पर होने वाला अत्याचार  ,गौ रक्षा एवं गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलवाने तथा विश्व मानव एकता कल्याण हेतु माता वीना देवी दुवारा छिन्द मस्तिका मंदिर अजीत नगर कपूरथला में एक हफ्ता भर तपस्या अनुष्ठान हवन यग में बैठक कर माँ की पूजा करने जा रही है ! सनातन धर्म को बर करार तथा अपने देश और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए माता वीना देवी ने पहले भी कठोर तपस्या की थी। तपस्या अनुष्ठान हवन यग के सात वे दिन 7 जुलाई को  हिन्दू समाज से सबंधित  तपस्वी गुरु महाराज अनुष्ठान यग में विशेष रूप से कपूरथला में आयोजित धार्मिक समागम में शामिल हो गए।

हिन्दू धर्म तथा  गौ रक्षा एवं गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलवान तथा विश्व मानव एकता कल्याण हेतु माता वीना देवी दुवारा  तपस्या अनुष्ठान हवन यग में सभी धर्मो के श्रदालुओ ने भाग लिया ! इस धार्मिक समागम से पहले माता वीना देवी ने  तपस्या अनुष्ठान हवन यज्ञ के उदेश्य सबंधी कुछ बातें कहीं।

 

Vinkmag ad

Read Previous

खून बना पानी! पानी की मोटर के पीछे एक भाई ने अपने ही भाई की ली जान, पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल!

Read Next

शिरोमणि समिति द्वारा बच्चों को सिख इतिहास से परिचित करने के लिए ग्राम कहलवां में साप्ताहिक गुरमत समर कैंप किया आयोजित – जत्थेदार गोरा