नशा तस्करों के खिलाफ 50 केस दर्ज, 60 लोगों को किया गिरफ्तार

अखंड समाचार, पटियाला (ब्यूरो) : पटियाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक सप्ताह में 50 केस दर्ज करके 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एन.डी.पी.एस. एक्ट और धारा 110 सी.आर.पी.सी. के अंतर्गत 62 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एस.एस.पी. दीपक पारिक ने बताया कि पटियाला पुलिस ने नशों के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों को शामिल किया है।

उन्होंने बताया कि इस एक्शन प्लान के हिस्से के तौर पर पटियाला पुलिस नशों के हॉट स्पॉट स्थानों के निवासियों, विधायकों, एस.डी.ऐमज., स्थानीय सरकारों के चुने गए प्रतिनिधियों और गांवों के चौकीदारों के साथ रोजाना मीटिंगें की जा रही हैं। पटियाला पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी के साथ तालमेल करके नशा छुड़ाओ केंद्रों में दाखिल मरीजों से नशों की होने वाली सप्लाई बारे जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिकारी की तरफ से नशों की ओवरडोज के कारण मरने वाले पीड़ित परिवारों के साथ भी मुलाकात कर रहे हैं जिससे उनसे नशे की सप्लाई संबंधी जानकारी हासिल की जा सके।

एस.एस.पी. ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान हैरोइन 40 ग्राम 310 मिलीग्राम, अफीम 2 किलो 450 ग्राम, स्मैक 236 ग्राम, नशीला पाऊडर 75 ग्राम, भुक्की 299 किलोग्राम, गोलियां 11512, कैप्सूल 342, गांजा 1 किलो 710 ग्राम, सुल्फा 41 ग्राम और नशीली शीशियां 4 बरामद की गई।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब में फिर ताबड़तोड फायरिंग , भगोड़े पर युवक की हत्या का आरोप

Read Next

अमृतसर : लॉरेंस रोड के प्रसिद्ध बंसल स्वीट्स पर इनकम टैक्स की रेड