अखंड समाचार, पंजाब (ब्यूरो) : पंजाब में CM भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के 3 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इन पर 11 करोड़ के घोटाले का आरोप है। इन तीनों ने प्लानिंग विभाग और CM फंड के लिए आई रकम का गलत फायदा उठाया। जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद इन पर कार्रवाई की गई। सस्पेंड किए अफसरों में ब्लॉक डेवलपमेंट एवं पंचायत अफसर (BDPO) जतिंदर सिंह ढिल्लों, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) गुरदीप सिंह और सीनियर असिस्टेंट चंद सिंह शामिल हैं।
बता दे,रोपड़ के जिला डेवलपमेंट एवं पंचायत अफसर (DDPO) अमरिंदर चौहान किसी दूसरे केस की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें आनंदपुर साहिब के BDPO ऑफिस में हुई खरीद में कुछ गड़बड़ी नजर आई। जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच शुरू की और जो गड़बड़ी हो रही थी वो पकड़ी गई।