जल्द ही पंजाब के हर जिले में गठित होगी PMA की टीम : रोहित अरोड़ा
अखंड समाचार, जालंधर: पंजाब मीडिया एसोसिएशन जालंधर की टीम द्वारा एक विशेष मीटिंग जिला प्रधान रोहित अरोड़ा की अध्यक्षता में की गई। मीटिंग में पत्रकारों को काम के दौरान फील्ड में आ रही समस्याओं को सुनते हुए रोहित अरोड़ा ने कई निर्णय लिए जिनके तहत जल्द अगली रणनीति बनाकर प्रशासन के साथ बात की जाएगी। इस दौरान जालंधर टीम के पत्रकारों को उनके वाहनों पर लगाने के लिए PMA के स्टीकर दिए गए जिन्हें मीटिंग में उपस्थित विशेष अतिथि लक्की मल्होत्रा प्रधान पंचवटी गौशाला बस्ती गुजा,सोनू राजपाल,योगेश मल्होत्रा द्वारा पत्रकारों को वितरित किया गया जिसपर प्रधान रोहित अरोड़ा ने अपना कीमती समय देने के लिए तीनों अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि जल्द ही पंजाब के हर जिले में PMA की टीमों का गठन होगा। इस मौके वाइस प्रधान योगेश कत्याल,जनरल सेक्टरी विशाल शर्मा,कपिल ग्रोवर,करणबीर सिंह,दीपक सैनी,चरणजीत,गगन मलिक, विपन सैनी,मुन्ना,अरविंदर सिंह,हैप्पी मेहेंद्रु,परमिंदर सिंह, अशीष सोबती,लक्ष्य आनन्द,अक्षय कुमार,माणिक असीजा, लवली असीजा,मुकुल घई,केतन, गुरुशरण सिंह,दिनेश कुमार मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।