नई दिल्ली,(ब्यूरो) : एकतरफ जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं वहीं दूसरी तरफ भाई और भाभी अपने रिश्ते को खत्म करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले राजीव सेन और चारू असोपा ने एक-दूसरे से तलाक लेने का एलान किया था।
क्यों राजीव सेन ने लगाया था आरोप
दोनों अक्सर एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बहन के रिलेशनशिप और तलाक के बारे में बात की थी। राजीव ने कहा था कि चारू विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। अब इस पर टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजीव सेन ने अपने तलाक के बारे में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि वो विक्टिम कार्ड प्ले करने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि अब तक तो सब समझ ही चुके हैं कि मेरी पत्नी कितनी सिंपल है। चारु ने विक्टिम कार्ड प्ले करने में महारथ हासिल कर रखी है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फॉलो- अनफॉलो करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि उन्होंने मुझे कभी इंस्टाग्राम पर फॉलो किया ही नहीं। राजीव ने यह भी कहा कि लोगों को उनसे पूछने के बजाय उनकी बहन से उनके इंस्टाग्राम पर चारु को फॉलो करने के फैसले के बारे में पूछना चाहिए।
चारू असोपा ने दिया करारा जवाब
राजीव सेन के बयान पर चारू ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक राजीव मुझे विक्टिम कार्ड खेलने की कला का मास्टर कहते हैं तो मैं ईमानदारी से किसी और की गंदगी को धोते हुए थक गई हूं। मैंने अपनी बात रख दी है और मेरी तरफ से बस इतना ही है। चारु आगे कहती हैं कि अगर वो मेरे बारे में ऐसा सोचता है तो ये उसकी सोच है। चलो सबकुछ समय पर छोड़ दें… सबकुछ सबके सामने आ जाएगा, ताकि ये पता चल सके कि कौन क्या है।
सुष्मिता सेन का मिला चारू को साथ
चारू ने इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की उन्होंने कहा कि सुष्मिता दीदी अंदर से एक अद्भुत व्यक्ति हैं, वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और एक बेहतर इंसान भी हैं। वो शुरू से ही हमेशा मेरे साथ अच्छे से रही हैं। मैं हमेशा उनके और मेरे शेयर किए गए बॉन्ड को संजो कर रखूंगी। कुछ बंधन जीवन भर संजोए रखने के लिए होते हैं और उनके साथ मेरा रिश्ता प्रेम की प्रशंसा और अपार सम्मान का है।