अखंड समाचार, जालंधर : डीसी कांप्लेक्स में आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के दौरे के बाद से नाराज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने निर्णय लिया कि सोमवार को जालंधर वेस्ट के विधायक का पुतला फूंका जाएगा। कमेटी का कहना है कि विधायक शीतल अंगुल ने 22 जुलाई को डीसी कांप्लेक्स में चेकिंग के बहाने कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ गैर जिम्मेदाराना और अभद्र व्यवहार किया है। सुखजीत सिंह, अध्यक्ष ज्वाइंट एक्शन कमेटी, तेजिंदर सिंह नंगल, महामंत्री ने कहा कि विधायक शीतल अंगुरल द्वारा डीसी दफ्तर के कर्मचारियों पर बिना किसी सबूत भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
पहले शहर में घुमाएंगे शीतल अंगूराल का पुतला
प्रेसनोट में उन्होंने कहा कि डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की ओर से 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एक्शन देते हुए ज्वाइंट कमेटी ने सहयोग की मांग की है। सभी पदाधिकारियों ने सोमवार को सहकारिता भवन में एकत्रित होकर बाइक रैली करके शहर भर में विधायक शीतला अंगुरल का पुतला घुमाकर डीसी दफ्तर के बाहर फूंकने का फैसला किया है।
जिला प्रशासन से मांग की गई है कि इस मामले में शामिल जिम्मेदार व्यक्तियों, झूठी खबरें लगाने वाले मीडिया कर्मियों, सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों को धमकी देने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया जाए। अगर प्रशासन ने कार्रवाई न की तो ज्वाइंट एक्शन केटी संघर्ष और तेज करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पंजाब सरकार की होगी।
जालंधर में आम आदमी पार्टी के खिलाफ होगा पहला प्रदर्शन
जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ सोमवार होने वाला ये पहला प्रदर्शन होगा। जालंधर में आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं। जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल और जालंधर सेंट्रल से रमन अरोड़ा।
सरकार बनने के बाद दोनों विधायक लगातार सुर्खियों में रहे हैं। चाहे वह जोशी अस्पताल की बिल्डिंग का मामला हो, क्रिमिका स्वीट्स का मामला हो या नगर निगम में इंस्पेक्टरों के भ्रष्टाचार का मामला हो। विधायक शीतल अंगुराल के समर्थकों और पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू के समर्थकों के बीच भी झगड़े हो चुके हैं। विधायक शीतल अंगुराल खुलकर सुशील रिंकू पर आरोप लगाते रहते हैं। दोनों विधायक सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह एक्टिव रहते हैं। जहां जाते हैं उनके पेज पर फेसबुक लाइव चलता है। लोगों को समय समय पर अपनी गतिविधियों से अवगत करवाते रहते हैं। डीसी दफ्तर में बीते दिन हुआ विवाद फेसबुक लाईव पर पूरे शहर ने देखा। इस बात से भी सरकारी मुलाजिम नाराज हैं।