अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यरो) :बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक्टिंग के अलावा सामाजिक मुद्दों पर राय रखने को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस का खूब ध्यान खींचती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है।
स्वरा ने फोटो शेयर कर पूछा कैप्शन
स्वरा भास्कर ने अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि इस फोटो के लिए कैप्शन दें। कोई भी फाल्तू नहीं बोलेगा और ना ही कोई गालियां देगा। अपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। इसी के साथ स्वरा ने भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का फेमस डायलॉग लिखा कि मेरा कैप्शन है जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा। आपका क्या होगा?
लोगों के अजब गजब जवाब
स्वरा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर स्वरा की फोटो को रीट्वीट कर हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कृपा सिंह नाम के यूजर लिखते हैं कि टकीला के 2 शॉट, आपको नहीं बनाएंगे “थकेला”। सुजीत नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी- अच्छे दिन आएंगे, ले मोदी जी और अडानी। एक यूजर लिखते हैं कि जिंदगी की राह में, पल दो पल की दुनिया में, एक में भी तन्हा जो ट्विटर पे भी अकेले है।
एक यूजर ने लिखा कि जब एक बैकबेंचर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है और दूसरे रैंक प्राप्त करने वाले टॉपर की प्रतिक्रिया देखता है। दीपेश नाम के यूजर ने लिखा कि जब पिज्जा के ऑर्डर पर फ्री गार्लिक ब्रेड मिले। अनंत नाम के यूजर ने लिखा कि दो बॉयफ्रेंड्स से एक ही समय में बात करना। अभिनव नाम के यूजर ने लिखा कि आप अपने दांतों के दिन में दो बार साफ करें। मुदित नाम के यूजर लिखते हैं जब आप अपनी ही फिल्म गलती से देख लें। एक यूजर लिखते हैं कि बच्चे दो ही अच्छे।
स्वरा का चल रहा हैं साढ़ेसाती
बता दें यह स्वरा भास्कर ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था जिसमें वह ‘साढ़ेसाती’ की बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में स्वरा भास्कर कह रही हैं कि मेरी मां एक पंडित के पास गई वो उनसे बोला कि मेरा साढ़ेसाती चल रहा है तो मेरे दिमाग में एक सवाल आया कि क्या ये बचपन से चल रहा है?