अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यरो) : कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत हर दिन कुछ ना कुछ कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी करती रहती हैं। राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए मनोरंजक वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि राखी की कोशिश इस बार भी राखी की अपने फैंस का मनोरंजन करना ही था लेकिन इस बार उनका यह कारनामा उन पर उल्टा पड़ गया।
लोग सोशल मीडिया पर राखी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल राखी ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर रोक रखी थी जिसके कारण उनके पीछे लंबा जाम लग जाता है। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राखी ने बीच सड़क पर पार्क की कार
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में राखी सावंत अपनी कार को बीच सड़क पर खड़ी करके कुछ सामान खरीदने के लिए सड़क किनारे तक जाती दिखती हैं और वहां तस्वीरें क्लिक करने लगती हैं। जब वह अपनी गाड़ी तक पहुंचती हैं, उसके पीछ ऑटो और गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है। राखी गाड़ी के पास खड़ी होकर कहती हैं कि जहां हम खड़े होते हैं,लाइन वहीं से शुरू होती है, रुक जाओ। इसके बाद राखी अपनी कार में बैठती हैं और वहां से निकल जाती हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने राखी को सुनाई खरी खोटी
राखी की वजह से लोगों को ट्रैफिक में फंसा देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर गुस्सा उतार रहे हैं। राखी के इस कारनामे पर फैंस नाराजगी जाहिर करते हुए राखी को ट्रोल कर रहे हैं। प्रियंका नाम की यूजर ने लिखा कि यह कोई तरीका नहीं हुआ। एक यूजर ने लिखा कि यह गलत है, राखी सावंत कॉमन लोगों के ट्रैफिक को इस तरह डिस्टर्ब नहीं कर सकती हैं, मुंबई पुलिस को इस मामले में ऐक्शन लेना चाहिए।
शिल्पा नाम की यूजर ने लिखा कि चलान बनवा दिया तुमने भाई, अब इंतजार करो कल का। रूबी नाम की यूजर ने लिखा कि ट्रैफिक पुलिस वाले खबर लेंगे तो सारा अमिताभ बच्चन उतार जाएगा। अमर नाम के यूजर ने लिखा की केस करो राखी पर।
राखी ने लगाए थे आदिल की एक्स पर धमकी देने के आरोप
हाल ही में राखी सावंत ने आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना देलावरी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रोशिना उन्हें और आदिल को सुसाइड करने की धमकी दे रही हैं। और इसी के साथ वह आदिल की प्राइवेट फोटो वायरल करने की भी धमकी दे रही हैं। रोशिना देलावरी ने दोनों के रिलेशनशिप को झूठा बताया था और कहा था कि ये सब बस फुटेज के लिए किया जा रहा है।