अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यरो) : संसद के मानसून सत्र से कुल 19 सांसदों को अभद्र व्यवहार के लिए एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया। विपक्ष सदन के अंदर महंगाई और महंगाई का विरोध कर रहा था। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें मुरलीधरन, हक, सेन, अबीर विश्वास, मौसम नूर, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, कनिमोझी, एल यादव और वी शिवदासन शामिल हैं।
वहीं विपक्ष की मांग पर केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “सरकार चर्चा के लिए तैयार है। निर्मला जी स्वस्थ होकर आ जाएं और 1-2 दिन में वो आ जाएँगी। हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष ने महंगाई पर चर्चा की मांग की है और हम महंगाई पर चर्चा करेंगे। वहीं दुनिया के मुकाबले अगर देखें तो महंगाई हमारे देश में नियंत्रित है।”