अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों को लेकर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रणवीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 293, 509 और आईटी अधिनियम की धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस को एक्टर खिलाफ ये शिकायत की गई थी कि उन्होंने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है। बता दें कि रणवीर के खिलाफ शिकायत करने वालीं एडवोकेट वेदिका चौबे का भी बयान सामने आया है।
ऐसी तस्वीरें पब्लिक के सामने लाने नहीं चाहिए
दरअसल वेदिका ने एनडीटीवी से इस बारे में बात की। जब एंकर ने उनसे पूछा कि उन्हें इस फोटोशूट के बारे में क्या बात बुरी लगी? तो उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। ऑनलाइन क्लास के लिए उनके पास लैपटॉप और आईपेड है। वो नहीं चाहती कि वो ऐसी तस्वीरें देखें। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने गूगल पर रणवीर की ये नग्न तस्वीरें देखी वो हैरान थीं। वेदिका का कहना था कि ये चीजें पब्लिक प्लैटफॉर्म पर नहीं पोस्ट की जाने चाहिए।
वेदिका चौबे ने कहा कि जब अगले दिन वो ऑफिस गईं तो उनकी महिला सह कर्मचारियों ने भी रणवीर की तस्वीरों को लेकर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि ऐसा कैसे हो सकता है, रणवीर ऐसा कैसे कर सकते हैं। ऐसी चीजों पर रोक लगाई जानी चाहिए। इन चीजों को लेकर जो कानून बने हैं उनका भी पालन किया जाना चाहिए।
बात सुनकर हंसने लगीं एंकर
जब एंकर ने पूछा कि आपको इसपर आपत्ति क्यों है, इसमें आपको क्या अभद्र लगा। जिसपर वेदिका ने कहा कि मेरे पास उनकी तस्वीरें हैं जिनमें उनके बम दिख रहे हैं, ये वास्तव में अभद्र है, वो तस्वीरों में पूरी तरह से नग्न हैं। मुझे नहीं पता कि लोगों को ये समझ आएगा या नहीं। ये बात सुनते ही एंकर हंस पड़ीं। इसपर वेदिका ने कहा कि मैडम आप हंस सकती हैं, लेकिन ये वास्तव में नेशनल इश्यू है।
पिछले दिनों रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट कराया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया है। उनको लेकर कई मीम्स बन रहे हैं और लोग उन्हें नफरत भरे कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि उनके फैंस को रणवीर का फोटोशूट काफी पसंद आया है। रणवीर ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।