अखंड समाचार,चंडीगढ़ (ब्यूरो) : एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को फेसबुक पर दोस्ती करना उस समय भारी पड़ गया जब ठगों ने उससे लाखों ठग लिए। जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 के रहने वाले कमलेश कुमार जोकि रिटायर्ड इंजीनियर है ने फेसबुक पर 2 युवतियों से दोस्ती की थी जिनसे धीरे -धीरे उनकी चैटिंग भी शुरू हो गई। इसके बाद बुजुर्ग व उन युवतियों ने फोन पर भी बातें करनी शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक पर उसकी एक आर आना नाम की युवती से दोस्ती हुई थी और फार्मा कम्पनी में नौकरी करती है। युवती ने बुजुर्ग कमलेश कुमार अपनी कम्पनी में इन्वेस्ट करने के लिए कहा जिससे उसको मुनाफा हुआ। युवती ने बताया था उसकी कम्पनी कैंसर की दवाई बनाती है और दवाई बनाने के बुजुर्ग युवती की बातों में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद न माल मिला और न ही पैसे। युवती ने भी अपनी फेसबुक आई.डी. बंद कर दी और मोबाइल नंबर भी स्विच आफ कर दिया। बस यही नहीं बुजुर्ग से दूसरी युवती ने भी लाखों की धोखाधड़ी की। दुसरी युवती हेलेना जोकि यू.के. में रहती है। हेलेना ने बुजुर्ग को एक पार्सल जिस पर सभी ड्यूटी चार्जर कुल 20 लाख 77 हजार की ठगी हुई और कोई गिफ्ट भी नहीं आया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर दोनों अज्ञात युवतियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। इन युवतियों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन जांच जारी है।