एक झटके में टूटी गई टीका-मलखान की 10 साल पुरानी जोड़ी, मरने से पहले इस दोस्त से कही थी दिल की बात

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) : ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान सिंह यानी दीपेश भान के निधन की खबर ने उनके दोस्तों और चाहने वालों को तोड़कर रख दिया है। शो में उनके जोड़ीदार टीका और अंगूरी भाभी की रोते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं शो की निर्माता बिनेफर कोहली भी दीपेश के जाने से काफी दुखी हैं। टीका-मलखान की जोड़ी इस शो का बड़ा हिस्सा थी, लेकिन अब ये जोड़ी टूट चुकी है। मलखान इस दुनिया को छोड़कर चले गए, जिसके बाद उनके दोस्त टीका उर्फ वैभव मिश्रा अकेले पड़ गए हैं।

10 साल पुरानी थी दोनों की दोस्ती

वैभव मिश्रा दीपेश की मौत के दिन फूट-फूटकर रोते दिखे। इसके बाद अपने दोस्त की प्रेयर मीट पर उन्होंने मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि वो दोनों पिछले 10 साल से साथ थे। उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में भी एक-दूसरे का साथ दिया। दोनों लोकर ट्रेन और बस में एक साथ सफर किया करते थे। ये सारी बातें बताते हुए वैभव काफी भावुक नजर आए ।

FIR में भी साथ काम किया

दीपेश भान और वैभव मिश्रा ने एक साथ कॉमेडी सीरियल FIR में काम किया है। वैभव ने कहा कि हम दोनों 10 साल से एक साथ हैं। पहले तीन साल FIR में और सात सालों से ‘भाभी जी घर पर हैं’ में साथ काम कर रहे हैं। हम एक साथ खाते थे, एक साथ चाय पीते थे। शूट पर जाना ऐसा लगता था कि हम एक घर से दूसरे घर जा रहे हैं।

भाभीजी घर पर हैं’ की मिस्टी मुखर्जी से कही थी दिल की बात

शो में पुलिस कमिश्नर रेशम पाल की साली मिस्टी मुखर्जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चारुल मलिक भी दीपेश की अच्छी दोस्त थीं। चारुल ने बताया कि दीपेश ऊपर से मजबूत दिखते थे लेकिन उनका दिल बच्चों जैसा था। उन्होंने बताया कि निधन से एक दिन पहले दीपेश ने उन्हें कहा था कि यारा मैं अब दुनियादारी सीख रहा हूं। मैंने बहुत टेंशन ले ली। अब मैं सब से ऊपर उठ जाऊंगा।”

दीपेश को अपना बेटा मानती थीं प्रोड्यूसर

‘भाभीजी घर पर हैं’ की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दीपेश का निधन उनके लिए बड़ा नुकसान है। कोहली ने कहा कि दीपेश बहुत अच्छे व्यक्ति थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो यकीन नहीं कर पा रही हैं कि दीपेश अब नहीं रहे। कोहली ने कहा,”वो मेरे बेटे जैसा था और हमारे साथ 17 सालों से जुड़ा था। ये सही नहीं हुआ कि हमने उसे इतनी जल्दी खो दिया।”

Vinkmag ad

Read Previous

मंगलुरु में दुकान के बाहर शख्‍स को चाकू से गोदा, जिले के अंदर 8 दिन में तीसरा मर्डर, आगे पढ़े |

Read Next

झूंदा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर लगातार उठते सवाल से अकाली दल में अंदरूनी कलह