कंगना रनौत और तापसी पन्नू की लड़ाई में एकता कपूर की ने कही ऐसी बात

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म दोबारा जल्द ही सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है। दोबारा को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है और एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के तले ये फिल्म बनी है। फिल्म का ट्रेलर लॉच कर दिया गया है। हाल ही में तापसी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में शामिल हुई थीं।

इस ईवेंट में तापसी के साथ एकता कपूर भी मौजूद थीं। ऐसे में एक पत्रकार ने एकता कपूर से कंगना और तापसी के बीच समानता को लेकर सवाल पूछा लिया। बता कंगना ने कुछ समय पहले तापसी को अपनी सस्ती कॉपी कहा था जिसे लेकर सवाल था। अब इस पर फिल्ममकर ने रिएक्ट किया है।

एकता कपूर ने पत्रकार के सवाल पर दी प्रतिक्रिया

ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्माता एकता कपूर से कंगना और तापसी दोनों के बीच के अंतर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि दोनों के बीच एक ही समानताएं हैं कि दोनों बहुत ही शानदार एक्ट्रेस है और दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाना यह हमारा काम नहीं है। हम महिलाएं हैं। हम एक-दूसरे का क्राउन एडजस्ट करती हैं, निकालती नहीं है।

एकता कपूर ने आगे कहा कि मुझे इन कलाकारों के साथ काम करके अच्छा लगा अगर कोई दिलचस्प प्रोजेक्ट आएगा तो मैं इन दोनों से कहूंगी कि वह फिल्म की कहानी पढ़ें और ऐसे अच्छे कलाकारों के साथ काम करके मुझे अच्छा लगेगा। कंगना और तापसी दोनों ही अच्छी एक्ट्रेस है।

कंगना ने तापसी को लेकर दिए कई बार बयान

बता दें कि कंगना अपने सोशल मीडिया पर तापसी को कई बार बी ग्रेड ऐक्ट्रेसस कह चुकी हैं। बीते साल तापसी की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इसे पर कंगना ने उन्हें सस्ती कॉपी बताया था। तापसी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कंगना को अपने आसपास नहीं देखना चाहतीं।

फिल्म दोबारा इस दिन होगी रिलीज

बता दें फिल्म दोबारा में तापसी पन्नू एक टाइम ट्रेवल मिस्ट्री को सुलझाती नजर आ रही हैं। फिल्म में तापसी के साथ राहुल भट्ट की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तापसी पन्नू की हाल ही में फिल्म शाबाश मिठू रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं।

Vinkmag ad

Read Previous

झूंदा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर लगातार उठते सवाल से अकाली दल में अंदरूनी कलह

Read Next

खतरा : छात्रों के भेष में देश में आ रहे आतंकी, सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट