ओवैसी का दावा- उज्‍ज्‍वला योजना पर पकड़ा गया मोदी सरकार का झूठ, डॉक्‍यूमेंट शेयर कर किया हमला

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) : एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उज्ज्वला योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार का दिल पत्थर का है और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। असदुद्दीन ओवैसी ने उज्जवला योजना से जुड़ा हुआ एक डेटा साझा किया है और इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा है।

दरअसल एक बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने संसद में बताया था कि उज्जवला योजना के 9 करोड़ लाभार्थियों में से 37 फीसदी लाभार्थी मुस्लिम महिला हैं। इसके साथ ही नकवी ने बताया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनें 31 फीसदी मकान 25 फीसदी से अधिक अल्पसंख्यक बहुल वाले क्षेत्रों में बांटे गए थे। नकवी ने यह भी कहा था कि किसान सम्मान निधि के 33 फीसदी लाभार्थी अल्पसंख्यक समाज से हैं।

नकवी के इसी बयान को लेकर ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मोदी सरकार एक बार फिर झूठ बोलते हुए पकड़ी गई। कुछ अध्ययन का हवाला देते हुए मोदी के मंत्री ने कहा था कि उज्ज्वला के 37 फीसदी लाभार्थी अल्पसंख्यक हैं। मैंने लोकसभा में वास्तविक संख्या के बारे में पूछा। सरकार का कहना है कि उसके पास धर्म के हिसाब से आंकड़े नहीं हैं। या तो मुख्तार अब्बास नकवी तब झूठ बोल रहे थे या रामेश्वर तेली अब झूठ बोल रहे हैं।”

बता दें कि गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से पूछा था कि उज्जवला योजना के अंतर्गत कितने लाभार्थी मुस्लिम समाज से हैं। साथ ही उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार राज्य के हिसाब से आंकड़ा देते हुए यह बताए कि उज्जवला योजना की शुरुवात से लेकर अबतक किस राज्य को कितना रुपया मिला है और राज्य ने कितना खर्च किया है। ओवैसी ने सरकार से कुल 5 प्रशन पूछें थें।

असदुद्दीन ओवैसी ने बेरोजगारी को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार का दिल पत्थर का है। 2014 से लेकर अब तक केंद्र को 22 करोड़ आवेदन मिले लेकिन सरकार सिर्फ 7 लाख लोगों को ही नौकरी दे पाई। बीजेपी की सरकार में युवाओं के मुकद्दर में बेरोजगारी होगी।”

Vinkmag ad

Read Previous

खतरा : छात्रों के भेष में देश में आ रहे आतंकी, सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

Read Next

10 लाख की प्रोटेक्शन मनी लेने वाला एडिशनल SHO गिरफ्तार, ऐसे हुआ पर्दाफाश