डीपीडीओ श्री हरविंदर सिंह ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर SPARSH CAMP के आयोजन करने का निर्णय लिया

अखंड समाचार, बटाला (जतिन सहगल) : डीपीडीओ श्री हरविंदर सिंह ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर SPARSH CAMP के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें कार्यालय डीपीडीओ बटाला (शास्त्री नगर छीना हास्पिटल) द्वारा दिनांक 12.08.2022 को SPARSH OUTREACH CAMP का अयोजन किया जाएगा। SPARSH OUTREACH CAMP का उद्देश्य रक्षा पेंशनर्स को प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक प्रयागराज द्वारा लांच SPARSH MODULE के लाभ के बारे में जागरूक करना एवं शिकायतों को प्राप्त कर उनका निपटान करना है। सभी रक्षा पेंशनर्स को इस कैंप में सम्मिलित होने की सलाह दी जाती है चाहे वह किसी भी पेंशन वितरण एजेंसी जैसे की बैंक, स्पर्श या डीपीडीओ कार्यालय से पेंशन ले रहे हों इस कैंप में सम्मिलित होकर सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं सभी पेंशनर्स को यह भी सूचित किया जाता है की वह अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड एवं ईमेल अपने PDA (DPDO / Bank) में जाकर अपडेट करवाएं।

Vinkmag ad

Read Previous

इको वॉरियर्स सोसाइटी ने पोधा अनुरक्षण कार्यक्रम करवाया।

Read Next

कपिल शर्मा की ‘पिंकी’ बुआ ने हरनाज संधू के खिलाफ करवाया केस दर्ज