राखी सांवत से दूर हो जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे- आदिल का आरोप, बिश्नोई गैंग ने दी धमकी; रो पड़ीं एक्ट्रेस

अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सांवत के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को जान से मारने की धमकी मिली है। राखी और आदिल ने मीडिया को बताया कि बिश्नोई गैंग के लोगों ने उन्हें राखी को छोड़ने के लिए कहा है। उनके फोन में मैसेज आया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि अगर आदिल ने राखी को नहीं छोड़ा तो वो उन्हें जान से मार देंगे। धमकी मिलने के बाद दोनों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है।

आदिल के लिए फूट-फूटकर रोईं राखी

राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदिल ने उनकी जिंदगी बचाई है और वो उन्हें बेहद प्यार करती हैं। राखी ने आगे कहा कि क्या प्यार करना गुनाह है। क्या हुआ अगर मैं हिंदू और वो मुस्लिम हैं। हम धर्म में नहीं मानते। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हमने कसी का क्या बिगाड़ा है। धमकी देना बंद करो, आदिल मेरी जान है। पहले मुझे खत्म कर दो।”

आदिल बोले मेरी क्या गलती है?

आदिल ने मीडिया को धमकी भरे मैसेज दिखाए, जिनमें लिखा था कि राखी को छोड़ दो वरना हम तुम्हें मार देंगे। आदिल ने धमकी देने वालों से पूछा, ”क्यों मार दोगे, मैंने गलती क्या की है। प्यार करना गलती है क्या। एक औरत को मैं प्यार करता हूं, उसके साथ रहना चाहता हूं। ये गुनाह है क्या?

राखी और आदिल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सितारों को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान समेत कई सितारों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल को भी हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके अलावा हाल ही में पंजाबी सिंगर जानी को भी डेथ थ्रेट मिल रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने राज्य सीएम मान से सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि राखी इन दिनों आदिल के प्यार में हैं, दोनों को अक्सर एक-साथ देखा जाता है। राखी,आदिल से शादी करना चाहती हैं और कुछ दिनों पहले उनके परिवार से भी मिली थीं। हालांकि कहा जा रहा है कि आदिल के परिवार को राखी से आपत्ति है। राखी का कहना है कि सब कुछ आदिल पर निर्भर करता है। उन्होंने एक बार शादी की थी, क्या कर लिया? उनका कहना है कि वो दोनों बिना शादी के भी खुश हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

पति की दरिंदगी से तंग आई इस महिला ने किया Suicide, वीडिया वायरल कर खोले थे कई राज

Read Next

‘मैं अमिताभ या शाहरुख नहीं, रोटी के लिए करना पड़ता है काम’- जानिये बॉलीवुड पर क्यों भड़क गए अन्नू कपूर