अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : नंबर-1 कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक छोटे से ब्रेक के बाद जल्द वापस आ रहा है। दर्शक ‘The Kapil Sharma Show’ के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में इस बार कुछ नए चेहरे जुड़ने वाले हैं। कहा ये भी जा रहा है कि शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर की भी फिर से वापसी हो सकती है।
क्या होगी मशहूर गुलाटी की एंट्री?
दरअसल फैंस लंबे समय से मशहूर गुलाटी का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर सुनील ग्रोवर सोनी टीवी पर मशहूर गुलाटी बनकर लौटे हैं। वहीं कपिल के शो में नए लोगों की एंट्री की खबर के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर शो का हिस्सा बन सकते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनको वापस लाने की मांग कर रहे हैं। कपिल शर्मा शो की टीम के नए पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने लिखा है कि मशहूर गुलाटी के लौटने से शो की लोकप्रियता और भी बढ़ जाएगी। ज्यादातर फैंस की मांग है कि सुनील ग्रोवर को शो में दोबारा लाया जाए।
शो में लौटने पर सुनील ग्रोवर ने दिया रिएक्शन
सुनील ग्रोवर हाल ही में ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ में अपने पुराने किरदार यानी ‘मशहूर गुलाटी’ बनकर आए थे। जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि वो कपिल के शो में लौट सकते हैं। हालांकि सुनील ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो केवल एक एपिसोड के लिए डॉक्टर मशहूर गुलाटी बने थे। क्योंकि उन्हें ये किरदार करना पसंद है।
आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर शो में पहले गुत्थी और फिर डॉक्टर गुलाटी बनकर खूब सुर्खियां बटोरते थे। लेकिन साल 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई कहासुनी के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया।
‘The Kapil Sharma Show’ के कुल 3 सीजन में 387 एपिसोड आ चुके हैं। कपिल शर्मा ने ये शो कुछ समय के लिए ऑन एयर किया था, मगर दर्शकों का इतना प्यार पाने के बाद शो के एक के बाद एक 3 सीजन आ चुके हैं और अब चौथे सीजन की तैयारी चल रही है। शो में फिलहाल होस्ट कपिल शर्मा के अलावा जज अर्चना पूरन सिंह, सपना यानी कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर अलग-अलग किरदार में नजर आते हैं।
पिछले दिनों कपिल शर्मा शो की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था,”इंडियन टेलीविजन का सबसे मशहूर शो कपिल शर्मा शो नया सीजन लेकर परिवार में कुछ नए सदस्यों के साथ साथ आ रहा है। अगर आपको लगता है कि कॉमेडी की दुनिया आपरो बुला रही है तो अपनी प्रोफाइल हमें भेजें।”