अखंड समाचार,लुधियाना (ब्यूरो) : जेल की सुरक्षा में आए दिन लग रही सेंध के चलते मोबाइल बरामद होने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में सर्च अभियान के अंतर्गत हवालातियों से 4, एक अन्य लावारिस मोबाइल के साथ सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट कशमीरी लाल, इन्द्रप्रीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उक्त अधिकारियों द्वारा भेजे पत्र में बताया गया कि डी.एस.पी. सिक्योरिटी के नेतृत्व में जेल में सर्च अभियान चलाया गया जिसके दौरान हवालाती धमेन्द्र कुमार पासवान, प्रितपाल सिंह प्रिता, गुरविन्द्र सिंह शैली, देस राज से मोबाइल बरामद किए गए। इसके उपरांत आरोपी हवालातियों पर 52ए प्रिजन एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी और यह भी मालूम किया जाएगा कि आरोपियों को जेल किन परिस्थितियों में मोबाइल उपलब्ध हुए।