KMV कॉलेज में तीया दे मेले का आयोजन

अखंड समाचार,जालंधर (सोनू/मोनू) : KMV कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग की और से तीज का त्योहार मेला तीय दा के रूप में बहुत धूम धाम से मनाया गया और बच्चो ने खूब मस्ती की और अपने सभ्याचार को प्रदर्शित कर सभी का मन मोह लिया और प्रिंसिपल अतिमा शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चो को तीज की बधाई दी।

Vinkmag ad

Read Previous

सत्ताधारी सरकारों की अनदेखी का शिकार Punjab Agriculture University, एक साल से अहम पोस्ट भी खाली

Read Next

मैं दिल ही दिल रहा तू सदा दिमाग रहा;TMKOC के प्रोड्यूसर के बयान के बाद तारक मेहता का पोस्ट वायरल