अखंड समाचार,जालंधर (सोनू/मोनू) : KMV कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग की और से तीज का त्योहार मेला तीय दा के रूप में बहुत धूम धाम से मनाया गया और बच्चो ने खूब मस्ती की और अपने सभ्याचार को प्रदर्शित कर सभी का मन मोह लिया और प्रिंसिपल अतिमा शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चो को तीज की बधाई दी।