अंजना ओम कश्यप के खिलाफ नारेबाजी,किसने कहा की अर्बन नक्सली होतीं तो सेक्युलर जर्नलिस्ट छाती क्यों पीटते

अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : बिहार में आजकर की सीनियर पत्रकार अंजना ओम कश्यप के साथ राजद और जेडीयू के कार्यकर्ताओंकी बदसलूकी की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। तमाम लोगों ने इसे महिला के अभिमान, सम्मान से जोड़ दिया है। कई लोगों का कहना है कि अपने खिलाफ हो रही नारेबाजी पर अंजना ओम कश्यप ने जिस तरह संयम रखा, वो काबिले तारीफ है। इसी बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित और विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर इस पूरे घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”मैं अंजना ओम कश्यप से बहुत प्रभावित हुआ हूं। जिस तरह उन्होंने एक वरिष्ट महिला पत्रकार के खिलाफ मर्दाना प्रदर्शन को इतनी गरिमा के साथ संभाला। अगर अंजना अर्बन नक्सली होतीं तो धर्मनिरपेक्ष पत्रकार इसे प्रेस की आजादी पर हमला कहते। प्रेस क्लब,अब कहां छिपे हो?”

अशोक पंडित ने भी किया रिएक्ट
अशोक पंडित ने लिखा,”क्या राजदीप सरदेसाई उनकी सहयोगी को बिहार की गलियों में डराने के लिए निंदा करेंगे। सिर्फ पूछ रहा हूं।” इसपर ऋषिकेश कुमार पाठक ने लिखा,’ गली नहीं, सीएम नीतीश कुमार हाउस का फ्रंट गेट है, 7 सर्कुलर रोड और सीएम हाउस के गेट के सामने गवर्नर हाउस है।”
क्या है मामला?
आपको बता दें कि बिहार में हुए इस वाकया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अंजना ओम कश्यप रिपोर्टिंग करने के लिएए खड़ी हैं और आरजेडी-राजद के कार्यकर्ता उनपर नारेबाजी कर रहे हैं। RJD बिहार ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है,”देश को उदाहरण के साथ यह विज्ञान सिर्फ बिहार ही समझा सकता है, बिहार, उड़ती चिड़िया और हल्दी।”
Vinkmag ad

Read Previous

Priyanka Gandhi Covid-19 Positive: प्रियंका गांधी को फिर हुआ कोरोना, बीते 24 घंटे में 25 प्रतिशत केस बढ़े,केरल, दिल्‍ली समेत जानें देशभर का हाल

Read Next

अदालत में मदद के बहाने महिला से बढ़ाया मेल-जोल, फिर घर पर आकर किया शर्मनाक काम