बिक्रम मजीठिया को जमानत मिलने के बाद बहन हरसिमरत बादल का ट्वीट

अखंड समाचार,अमृतसर (ब्यूरो) : जेल में बंद बिक्रमी मजीठिया को अदालत से राहत मिलने के बाद बहन हरसिमरत कौर बादल का अहम ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने अकाल पुरख परमात्मा का कोटि-कोटि शुक्राना किया है। उससे पहले बहन हरसिमरत बादल ने वाहेगुरु के चरणों में नतमस्तक हुई और अरदास की कि वह आज बेकसूर भाई के लिए जेल में राखी बांधने के लिए जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहेगुरु रामदास पातशाह जी ने उनकी अरदास इतनी जल्दी मंजूर की कि बिक्रम मजीठिया को आज जमानत मिल गई।

आपको बता दें कि आज कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को राहत देते हुए जमानत दे दी है। बिक्रम मजीठिया 168 दिनों के बाद जेल से रिहा हुए हैं। बता दें कि 29 जुलाई को उनकी जमानत याचिका पर बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Vinkmag ad

Read Previous

अदालत में मदद के बहाने महिला से बढ़ाया मेल-जोल, फिर घर पर आकर किया शर्मनाक काम

Read Next

जिम में बेहोश हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, AIIMS में करवाया गया भर्ती